search

Kaun Tujhe - Armaan Malik.lrc

LRC Lyrics download
[00:17.949]तू आता है सीने में
[00:22.200]जब जब सांसें भरती हूँ
[00:26.705]तेरे दिल की गलियों से
[00:30.952]मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
[00:35.703]हवा के जैसे चलता है तू
[00:39.950]मैं रेत जैसे उड़ता हूँ
[00:44.454]कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
[00:48.959]जैसे मैं करती हूँ
[01:33.460]तू जो मुझे आ मिले
[01:37.700]सपने हुए सरफिरे
[01:42.203]हाथों में आते नहीं
[01:46.451]उड़ते हैं लम्हें मेरे
[01:50.659]मेरी हासी तुझसे मेरी ख़ुशी तुझसे
[01:54.891]तुझे ख़बर क्या बेखबर
[02:00.149]जिस दिन तुझको न देखुँ
[02:04.400]पगल पगल फिरती हूँ
[02:08.647]कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
[02:13.398]जैसे मैं करती हुँ
text lyrics
तू आता है सीने में
जब जब सांसें भरती हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसे उड़ता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
तू जो मुझे आ मिले
सपने हुए सरफिरे
हाथों में आते नहीं
उड़ते हैं लम्हें मेरे
मेरी हासी तुझसे मेरी ख़ुशी तुझसे
तुझे ख़बर क्या बेखबर
जिस दिन तुझको न देखुँ
पगल पगल फिरती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हुँ